यूक्रेन में मारियो फोन की मस्जिद पर रूस ने की बमबारी मस्जिद में 86 लोग…

ukraine russia war: यूक्रेन के मारियूपोल स्थित एक मस्जिद को रूसी सेना ने निशाना बनाया है। खबर है है इस मस्जिद में सैनिकों ने बम बरसाए हैं। जानकारी मिली है कि इस मस्जिद में 86 नागरिकों ने पनाह ली है, जिसमें 34 बच्चे भी शामिल हैं।

मरियूपोल में एक सप्ताह से अधिक समय से हजारों नागरिक बिना भोजन, पानी या गर्मी और ठंड के बीच फंसे हुए हैं। सिर्फ मारियूपोल ही नहीं यूक्रेन के पॉश इलाकों में रूसी सेना ने गोलीबारी तेज कर दी है। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने दक्षिणी शहर मायकोलाइव में भारी बम बरसाए हैं। ये हमला कैंसर अस्पताल पर किया गया है। इस हमले में कई आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है। हमले के दौरान कई मरीज अस्पताल में थे, गनीमत रही कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई। हमले ने इमारत को पूरी तरह से तबाह कर दिया है

Share
Now