- दिल्ली में लोक डाउन को लेकर फैलाई जा रही अफवाह पर CM कजरीवाल का ट्वीट।
- दिल्ली में फिर से लॉकडाउन को लेकर सरकार का कोई प्लान नहीं।
- दिल्ली में 41 हजार से अधिक कोरोना के कंफर्म केस
नई दिल्ली: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले ने देश की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में दिल्ली में 15 जून से एक बार फिर लॉकडाउन लगने की अफवाह फैल गई है, जिसका मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खंडन कर दिया है।
उन्होंने कहा कि राजधानी में दिल्ली में अगले लॉकडाउन की कोई योजना नहीं.केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि कई लोग दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने का अनुमान लगा रहे हैं। मैं साफ कर दूं कि ऐसी कोई योजना नहीं है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में कुछ मैसेज वायरल हो रहे हैं,
जिसमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर 18 जून से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा और देशभर में पूरी सख्ती के साथ इसका पालन भी कराया जाएगा
पीआईबी ने भी इस पर सफाई देते हुए कहा था कि सरकार की तरफ से न तो ऐसा कोई मैसेज भेजा गया है और न ही लॉकडाउन के बारे में अभी कोई विचार है। इसलिए यह खबर कि दिल्ली-एनसीआर में 18 जून से 4 हफ्ते के लिए फिर लॉकडाउन लगाया जाएगा, पूरी तरह से बेबुनियाद और फर्जी है।
आप सांसद ने कही थी यह बात
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पहले आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भी दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन की आशंकाओं को खारिज किया है. संजय सिंह ने गृह मंत्री के साथ बैठक के बाद इस बारे में कहा कि दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता.
लॉकडाउन के दौरान मजदूरों और दिहाड़ी कामगारों की परेशानियों का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि पहले ही इस कारण से लोगों के काम-धंधे रुके हुए हैं. अगर फिर से लॉकडाउन लगाया गया तो बहुत परेशानी होगी. जो लोग कोरोना से बच भी जाएंगे, लॉकडाउन की वजह से उनके सामने भुखमरी की नौबत आ जाएगी