सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम यात्रा में शामिल हुए बॉलीवुड जगत की हस्तिया।

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है। पटना के रहने वाले सुशांत केवल 34 साल के उम्र में ही हमे अलविदा कह गए।सूत्रों की माने तो वे डेप्रेशन का शिकार रहे थे उनके जाने के बाद टीवी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स और फैन्स उनकी मौत पर दुख जता रहे हैं वहीं उनका परिवार सदमे में है।
सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं और बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई लोग आज उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं। सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी अलविदा कहने के लिए कूपर अस्पताल के बाहर खूब भीड़ लगी हुई है। जिसमे मौजूद कृति सेनॉन, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा समेत सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम यात्रा में शामिल हुए ।
फिल्म ‘राब्ता’ में सुशांत सिंह राजपूत संग काम कर चुकी कृति सेनॉन भी उन्हें आखिरी बार देखने पहुंची हैं।सुशांत सिंह राजपूत की को-स्टार रह चुकीं श्रद्धा कपूर कुछ देर पहले ही पवन हंस श्मशान घाट पहुंची हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता कुछ देर पहले ही पटना से मुंबई पहुंचे हैं। फिल्म ‘छिछोरे’ में सुशांत सिंह राजपूत संग काम कर चुके वरुण धर्मा भी सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी अलविदा कहने पहुंचें है।

Share
Now