रुद्रपुर- 84 हजार का पड़ा पिज़्ज़ा फिर नही मिला खाने को, अब हुवा …

एक युवक को ऑन लाइन पिज्जा बुक करना महँगा पड़ गया। पीड़ित के खाते से साइबर ठग ने 84 हजार की ठगी कर ली। 

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।

उत्तराखण्ड , रूद्रपुर को रवि ग्रोवर निवासी मलीक कॉलोनी द्वारा तहरीर सौप कर बताया था !
.
Google से Pizza Castumer Care का न0 18002081234 Or 09883895637 पर निकालकर उस पर Pizza के सम्बन्ध में order करने की बात की !

उसके बाद हमारा pizza Diliber boy आपको फोन करेगा उसकी बात पर विश्वास करते हुये मैने अपने फोन मे Any Desk नाम से App डाउनलोड किया तथा 5 रू0 का Tranjection उसके बताये अनुसार कर दिया !

पीड़ित ने साइबर थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।

साइबर थाने ने मामले की जाच के बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। 

विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Share
Now