PAK क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान के ट्वीट पर बवाल ! मैच के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में किया…

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में अब इजराइल – हमास के बीच की जारी लड़ाई भी आ गई है. यह वर्ल्ड कप भारत की मेज़बानी में खेला जा रहा है. इसी दौरान मंगलवार को एक महामुकाबला हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से करारी हार दी. इस मैच में पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने शानदार शतक लगाए. रिजवान ने नाबाद 131 रनों की पारी खेली. जबकि शफीक ने 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.

रिजवान ने गाज़ा के लोगों को समर्पित किया
गाजा को लेकर देखें ये क्या बोले पाकिस्तानी क्रिकेटर!

रिजवान ने एक्स (पूर्व में – ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह (शतक) गाजा में हमारे भाई और बहनों के लिए हैं. इस जीत में योगदान देकर बेहद खुश. इसका क्रेडिट पूरी टीम और खासकर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को जाता है.’

बता दें कि हमास के लड़ाकों ने पिछले सप्ताह इजरायल पर हमला किया, जिसमें 900 से ज़ियादा लोग मारे गए. इसके बाद इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की.

भारत और हैदराबाद की मेजबानी से भी खुश हैं रिजवान

रिजवान ने अपनी पोस्ट में भारत में हुई पाकिस्तान टीम की खातिरदारी का भी जिक्र किया. रिजवान हैदराबाद की मेजबानी से बेहद खुश हैं और उनका आभार भी जताया है. रिजवान ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- शानदार मेजबानी और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का आभारी हूं.

Share
Now