होली के चंदे को लेकर बवाल ने लिया सांप्रदायिक रंग! जमकर हुआ पथराव मौके पर कई थानों की पुलिस ने पहुंचकर किया हालात को काबू……

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के हरी नगर में होलिका दहन के चंदे को लेकर दो समुदायों में संप्रदायिक तनाव हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट के साथ पथराव व बोतलें चलीं।

सूचना पर एसपी सिटी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इसमें अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
इलाके के पार्षद शहजाद मेवाती सहित पार्षद का भाई भूरा, उसके दोनों बेटे, इंतजार, सेफू कपड़े वाला और उसके बेटे पर हमले का आरोप है। उधर एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि होली के चंदे को लेकर झगड़ा हुआ। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी तरफ भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा समेत तमाम नेता थाने में पहुंचकर हंगामा किया। मौके पर एसएसपी भी पहुंचे।

Share
Now