आरोपों के घेरे में खाकी: पुलिस पर मुस्लिम युवक को डुबोकर मारने का आरोप ,,हंगामा जारी ……

रुड़की से सलमान मलिक की report

माधोपुर गाँव मे देर रात गौ कसी के शक मे पुलिस पर युवक का मर्डर करने के आरोप मे हंगामा,

तालाब मे चोटिल हालत मे मिला युवक का शव,

परिजनों ने पुलिस पर लगाया युवक की हत्या कर तालाब मे फेंकने का आरोप,

गौतखोरो की मदद से तालाब से निकाला गया युवक का शव,

शोहलपुर गाँव का निवासी है मृतक,

मृतक के शरीर पर पाए गए कई तरह के घाव, जाँच मे जुटी स्थानीय पुलिस,

गौ कसी की सूचना पर गाँव मे पहुंची थी गौ स्कवाइड टीम,

मौके पर कई थानो की पुलिस मामला शांत कराने मे जुटी,

कई गाँवों के ग्रामीनो से घिरा माधोपुर गाँव,

पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंचे मौके पर,

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

Share
Now