RLD हो सकती है इमरान का नया ठिकाना! कैराना सीट से लोकसभा का चुनाव भी….

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निकाले गए कद्दावार नेता पूर्व विधायक इमरान मसूद से रालोद नेता भी संपर्क साध रहे है। रालोद अपने को पश्चिम यूपी में और अधिक मजबूत करने के लिए इमरान को पार्टी में शामिल कर सकता है।

इमरान का भी कहना है कि रालोद नेता उनसे मिले हैं, साथ ही कहा कि यदि ऐसा हुआ तो लोकसभा चुनाव में कैराना सीट पर मेरी दावेदारी रहेगी। हालांकि उनका यह भी कहना है 10 सितंबर को बुलाई गई बैठक में ही वो अपने लोगों के साथ गहन विचार विमर्श कर नया फैसला लेंगे।

अपने ब्यानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद के बसपा से निष्कासित किए जाने के बाद अब राजनीतिक दलों के निगाहें उनके अगले कदम पर लगी है। इसके लिए उन्होंने 10 सितंबर को अपने आवास पर बड़ी बैठक बुलाई है।
इमरान के कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करने से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो फिर से कांग्रेस में जा सकते हैं। वहीं रालोद नेता भी उनसे सम्पर्क साध रहे हैं। हाल में ही रालोद के कुछ नेता उनसे मिले भी हैं।

सूत्रों का यह भी कहना है कि खुद जयंत चौधरी भी उन्हें पार्टी में ज्वाइन कराना चाहते हैं, ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम में रालोद को और अधिक ताकत मिल सके। सूत्रों का यह भी कहना है कि विगत दिनों दिल्ली में जयंत चौधरी और इमरान मसूद की औपचारिक मुलाकात भी हुई थी।

इमरान मसूद का भी कहना कि रालोद नेताओं ने उनसे सम्पर्क किया है। फिलहाल मैं आवास पर होने वाले बैठक की तैयारी में जुटा हूं। इसी बैठक में अपनों से मशवरा कर अगले कदम की घोषणा की जाएगी

Share
Now