रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज…सेशन कोर्ट से बड़ा झटका।

सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मुंबई की सेशंस कोर्ट ने जमानत नहीं दी है. इसका मतलब साफ है कि अब रिया को अभी जेल में ही रहना होगा. कोर्ट से किसी को भी राहत नहीं मिली है. सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. इससे पहले रिया ने जब बेल की अर्जी दी थी तब भी कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था. रिया दो दिनों से भायखला जेल में बंद हैं. आज जेल में उनका तीसरा दिन है. 

रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती ने अपनी गिरफ्तारी के विरोध में मुंबई के सेशन कोर्ट में जमानत याचिका लगाई लगाई थी. अपनी रिहाई का इंतजार कर रही रिया चक्रवर्ती पूरी रात सो नहीं सकीं और अपनी सेल में घूमती रहीं. सुबह 6 बजे रोल कॉल पर वह सेल से बाहर आईं और कुछ देर बाद ही वापस अपनी सेल में चली गईं. रिया को नाश्ते में चाय के साथ पोहा दिया गया.

बुधवार को कोर्ट ने रिया-शोविक समेत 6 अन्य की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था. एनसीबी ने कोर्ट में अपनी बात रखते हुए कहा था कि उन्हें मामले की आगे और जांच करनी है. मामला अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में रिया और शोविक का न्यायिक हिरासत में रहना जरूरी है. रिया के दो दिन जेल में बीत चुके हैं. जिस दिन कोर्ट ने फैसला सुनाया था उस दिन रिया ने एनसीबी के लॉकअप में अपनी रात गुजारी थी. इसके बाद अगले दिन रिया का भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया. रिया की सेल के पास ही शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का सेल है.

Share
Now