गाड़ी खुद ही चला रहे थे ऋषभ! डॉक्टर ने कहा अचानक आई नींद की झपकी और हो गया यह भयानक….

रुड़की आते समय हादसे का शिकार हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत अस्पताल में भर्ती है। हादसे की वजह नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। अस्पताल में डॉक्टर सुशील नागर को बताया कि ऋषभ गाड़ी में अकेले थे और खुद ही ड्राइव कर रहे थे।

उन्हें ऐसा याद है कि कुछ हल्की सी झपकी आई और अचानक सब कुछ हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान ऋषभ पंत ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है।

वहीं, दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर गुरुकुल नारसन के समीप जहां हादसा हुआ है। वहां हाईवे किनारे एक डेयरी भी है जिसमें कैमरा लगा हुआ है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने डेयरी में लगे कैमरे की डीवीआर कब्जे में ली है, ताकि घटना के समय की स्थिति स्पष्ट हो सके।

रुड़की के नारसन में हादसे का शिकार हुई पंत की कार रेलिंग तोड़कर हवा में उछलते हुए सड़क की दूसरी साइड पहुंच गई। इससे यह तो साफ है की गाड़ी की गति बहुत ज्यादा रही होगी। जिससे सड़क पर करीब 20 से 30 फीट के हिस्से में रेलिंग टूटी है।

Share
Now