मंदिर में दर्शन कर लौट रहे पूर्व पत्रकार को सरेआम गोलियों से भूना- मौके पर मौत,,,,

वाराणसी

उत्तर प्रदेश में बदमाश एक बार फिर बेखौफ हो गए हैं. वाराणसी में बदमाशों ने एक पत्रकार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 5 अप्रैल की रात करीब 10 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार एनडी तिवारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं.

उन्हें बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शुरुआती जांच में पुलिस निजी दुश्मनी का शक जाता रही है.

अज्ञात बदमाशों ने शूल टंकेश्वर मंदिर से दर्शन कर वापस लौटने के दौरान उनपर गोली चलाई.

मौके पर पहुंचे आईजी वाराणसी ने बताया कि मामले में निजी दुश्मनी की भी बात सामने आ रही है. मामले की जांच जारी है.

रियल एस्टेट से जुड़े थे तिवारी

पत्रकार एनडी तिवारी वाराणसी के रोहनियां क्षेत्र के रहने वाले थे. वो लंबे समय से पत्रकारिता जगत में थे और रियल स्टेट के कारोबार में भी सक्रिय थे. कहा जा रहा है कि इस कारण उनकी कुछ रंजिश चल रही थी, और उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं.

एनडी तिवारी की दो बेटियां और एक बेटा है. पत्रकार की हत्या के बाद से वाराणसी के पत्रकारों में गुस्सा है

Share
Now