आज दिनांक 17 12.2024 को अहले 5:00 बजे पंडित बलिराम शर्मा महाविद्यालय बांका के जंतु विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रोफेसर पन्ना सिंह का देहांत दिल्ली में इलाज के दौरान हो गया l प्रोफेसर सिंह आर एस कॉलेज तारापुर में भी शिक्षक के रूप में कार्यरत थे l आज इस दुख की घड़ी में पी बी एस महाविद्यालय के परिवार ने दुख प्रकट की और इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरविंद कुमार साह ने महाविद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया l प्रोफेसर शाह उनके देहांत पर काफी गंभीर थे और उन्होंने कहा कि पन्ना बाबू तारापुर कॉलेज में हमारे गुरुदेव भी रह चुके हैं l इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की उनके परिवार को साहस और धैर्य रखने का ईश्वर शक्ति प्रदान करें l इस अवसर पर डॉ कृष्णनंदन प्रसाद, डॉ अशोक कुमार, डॉ सीताराम रजक, डॉ सुभोजित सिकदर, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ सुदेश जैसवाल, नरेश प्रियदर्शी, डॉ पुलकित मंडल, डॉ सुरेश बिंद, भुवन भास्कर, सुश्री शिखा ,सत्येंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे l मनोरंजन प्रसाद , ब्यूरो चीफ, बांका।
जंतु विज्ञान के सेवा निवृत प्राध्यापक पन्ना सिंह का दिल्ली में देहांत
