देश आज 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव भी चल रहा है. लिहाजा इस बार का गणतंत्र दिवस खास है. भव्य और व्यापक तैयारियां की गई है. गणतंत्र दिवस की परेड इस बार कई मायनों में खास होगी. एक साथ 75 लडाकू विमान फ्लाइपास्ट करेंगे. देश की ताकत के साथ संस्कृति के रंग भी इस बार परेड में दिखेंगे. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली समेत तमाम शहरों में सुरक्षा के भी ठोस इंतजाम किए गए हैं.
Republic Day Parade 2022: कड़ाके की ठंड में परेड देखने के लिए उमड़ी भीड़, बिना पास….
