Repton Children Academy में एनुअल फंक्शन का आयोजन,बेहतर परिणाम लाने वाले बच्चों को ट्रॉफी देकर बढ़ाया गया हौसला…

  • रेपटन चिल्ड्रन एकेडमी मे एनुअल फंक्शन का आयोजन ,
  • बेहतर परिणाम लाने वाले बच्चों को ट्रॉफी देकर बढ़ाया गया हौसला,
  • बड़ी तादाद में पैरंट्स रहे शामिल,
  • शिक्षा क्षेत्र में बेहतर रिजल्ट और शानदार फैसिलिटी के लिए के लिए जानी जाती है रेपटन चिल्ड्रन अकैडमी

जयपुर……..

रेपटन चिल्ड्रन एकेडमी बेहतरीन फैकल्टी के साथ बेहतर शिक्षा और अच्छे परिणाम के लिए जानी जाती है, इसी कड़ी में आज जालूपुरा स्थित रेपटन चिल्ड्रन एकेडमी का एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें बेहतर परिणाम लाने वाले बच्चों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और उनका हौसला बढ़ाया गया, इसमें बड़ी संख्या में पैरंट्स ने भाग लिया..

वही स्कूल के फाउंडर, प्रिंसिपल मदीना बानो ने बताया RCA में पहले इतनी ज्यादा फैसिलिटी नहीं थी, लेकिन अब बच्चों की फिजिकल एक्टिविटी, इनडोर आउटडोर गेम के लिए तमाम फैसिलिटी मौजूद है,जिससे बच्चे फिजिकल एवं मेंटली स्ट्रांग होते हैं, और यहां दुनियावी पढ़ाई के साथ-साथ दीनी पढ़ाई पर भी ध्यान दिया जाता है और लड़कियों के लिए अलग से पर्दे का इंतजाम रहता है,,

प्रिंसिपल मैडम ने बताया की स्कूल में वीक बच्चों की एक्स्ट्रा क्लासेस भी लगाई जाती है ताकि कोई बच्चा पढ़ाई में पीछे ना रहे,और स्कूल का एक बहुत शानदार माहौल रहता है जिससे बच्चे तालीम के साथ-साथ तहजीब भी सीखते हैं,,

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की के नए एडमिशन के लिए एक बार पहले पेरेंट्स स्कूल जाकर देखें किस तरीके से फैसिलिटी और किस तरीके का माहौल है ,उसके बाद जब तसल्ली हो तभी स्कूल में एडमिशन दिलाए,,,

Share
Now