धार्मिक अनुष्ठान मनुष्य को शांति और भाईचारे का संदेश देता है- मुखिया

रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/बागवन गांव में दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया। गुरुवार को कलश शोभा यात्रा निकला गया जिसमें गांव के कुमारी कन्याओं सहित तमाम महिलाएं,पुरुष इस कलश यात्रा में भाग लिए ।मौके पर ग्राम पंचायत राज बागवन के मुखिया योगेंद्र राय ने कहा यह धार्मिक अनुष्ठान हमारे समाज को शांति और भाईचारे का संदेश देती है ।हम लोग आपसी सद्भावना बनाए रखें, एक दूसरे के साथ प्रेम सौहार्द का व्यवहार करें, तभी हमारा समाज विकास कर सकता है, हमारे समाज के बच्चों को इससे प्रेरणा मिलती है और फिर एक सुंदर समाज का निर्माण होता है। कार्यक्रम में व्रती के रूप में मन्टून महतो दोनो दंपत्ति,सरपंच सलीम मियां ,वार्ड सदस्य देवेंद्र पासवान,नीरज कुमार,पैक्स अध्यक्ष अंजू कुमारी,राम उदगार महतों ,नुनु लाल महतो, कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा ,महेंद्र प्रसाद वर्मा,रामानंद महतो,अमीन विजय वर्मा,रामनारायण महतो ,विपिन कुमार,जपेंद्र वर्मा सहित सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Share
Now