PUBG Mobile से हटेगा बैन? भारत में इस गेम से अलग होगी चीनी कंपनी Tencent

हाल ही में भारत सरकार ने भारत में PUBG Mobile बैन कर दिया है. PUBG का कंप्यूटर वर्जन बैन नहीं किया गया है, क्योंकि PUBG पीसी में चीन का स्टेक नहीं है.
PUBG मोबाइल में चीन की कंपनी टेंसेंट का बड़ा स्टेक है या यों कहें कि PUBG मोबाइल टेंसेंट का ही है. अब भारत में बैन होने के बाद जो PUBG की मेन साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन भारत में टेंसेंट से अलग हो रही है.
PUBG कॉर्पोरेशन ने ये तय किया है कि अब भारत में PUBG मोबाइल के लिए टेंसेंट को ऑथराइज्‍ड नहीं करेगी. यानी अब भारत में PUBG मोबाइल का पब्लिशर टेंसेंट नहीं होगा.
भारत में PUBG मोबाइल के लिए सभी तरह का पब्लिशिंग राइट PUBG कॉर्पोरेशन के पास होगा जो साउथ कोरिया की कंपनी है. PUBG की तरफ़ से ये भी साफ़ कर दिया गया है कि पबजी मोबाइल गेम साउथ कोरियन पबजी कॉर्पोरेशन का हिस्सा है और इस पर कंपनी का पूरा अधिकार है.

Share
Now