यूपी में सीएमओ पदों के रेट ₹40 लाख ? यूपी में सीएमओ बनाना हुआ अब बहुत ही आसान, मात्र 40 लाख में बने CMO! सुनहरा मौका आपके द्वार

स्वास्थ्य विभाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के पदों पर नियुक्ति में भारी लेन-देन का आरोप लगाया गया है। अमेठी के आशीष सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि प्रमुख सचिव और स्वास्थ्य मंत्री की मिली भगत से मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के पद नीलाम किया जा रहा है। आशीष ने करीब दर्जन भर डॉक्टर के नाम भी गिनाए हैं और दावा किया है कि इन्हें ही सीएमओ के पदों पर तैनाती मिलने वाली है।
यहां गौरतलब है कि 2017 से 2022 के कार्यकाल में भी स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति और स्थानांतरण के मामले में भारी घोटाला हुआ था, जिसका खुलासा होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किए गए सभी स्थानांतरणों को रद्द कर दिया था। साथ ही मंत्री की क्लास भी लगाई थी और बाद में मंत्रालय में छंटनी भी कर दी थी।

Share
Now