रामवतार मौर्य बने अखिल भारतीय रैगर महासभा के जयपुर दक्षिण के जिलाध्यक्ष…

जयपुर

रिपोर्टर विजयभवानी
अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री B L नवल साहब एवं प्रदेश अध्यक्ष कजोड़ मल मुंडोतिया व भानु खोरवाल की अनुशंसा पर कुंदनपुरा निवासी रामअवतार मौर्य को जयपुर दक्षिण का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। इस दौरान प्रेमचंद मौर्य (समाजसेवी), गोपीलाल मौर्य, मोहन सोनवाल, कमलेश कसोटिया (पूर्व पार्षद) रामफूल मुंडोतिया (पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विकास समिति) शंकरलाल मुंडोतिया (कोषाध्यक्ष) मुकेश मौर्य (खोनागोरियां) राजेश मौर्य (लेखक) रामनारायण (चतरपुरा) आदि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निवास पर जाकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।

Share
Now