रामगंजमंडी: पालिका क्षेत्र के वार्डो में विधायक का गरीब कल्याण संवाद-अधिकारियों को दिए निर्देश….

आमजन की स्मस्याओ को जाना,अधिकारियों को दिए निर्देश

रामगंजमंडी बुधवार को क्षेत्रीय विधायक मदन दिलावर द्वारा पालिका क्षेत्र में गरीब कल्याण संवाद के अंतर्गत मोहल्ला बैठक कार्यक्रम किया शुरू। जिसमे विधायक द्वारा सुबह से वार्ड नंबर 1 से 10 में जाकर आमजन से जनसुनवाई की। जिसमे विधायक द्वारा प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं की आमजन को जानकारी दी। साथ ही वार्डवासियो ने राशन कार्ड,खाद्य सुरक्षा,सड़क,पेयजल,बिजली की मूलभूत सुविधाओं में समस्याओं को अवगत करवाया। ऐसे में विधायक ने एक एक आमजन की समस्या संबंधित अधिकारियों से बात कर अवगत करवाकर जल्द करवाने के निर्देश दिए। वही वार्डो में विधायक कोष से हुए कार्यों की भी विधायकने जानकारी दी। नगर में 30 करोड़ रुपए से जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर घर तक पाइप लाइन पहुंचकर नल से पेयजल सुविधा होंगी।
वही वार्ड नंबर 1 में चंदू कुमावत,राधेश्याम भूतनी मीटिंग संयोजक रहे। जिसमे वार्डवासियों ने वार्ड में आ रही समस्याओं को रखा। जिसमे विधायक मदन दिलावर ने मौके से ही अधिकारी को फोन कर अवगत करवाया। साथ ही बाशिंदों ने वार्ड के चोक में इंटरलॉकिंग की मांग की। विधायक को लोगो ने राशन कार्ड,खाद्य सुरक्षा के लाभ दिलावाने को कहा। वही वार्ड नंबर 2 में पार्षद सतीश गोतम मोहल्ला मीटिंग के संयोजक रहे।विधायक ने वार्ड में हुए विधायक कोष के कार्यों की जानकारी दी। वार्डवासी प्रभुलाल ने कांग्रेस सरकार को आमजन का शोषण,प्रतिलोभन करने वाली पार्टी बताया। और मोदी सरकार के कार्यों की सराहना की। साथ ही पेयजल समस्या गंभीर होने से 2 हेंडकंप लगाने का आश्वासन भी दिया गया। वही वार्ड नंबर 3 में पूर्व उप चैयरमैन महेश श्रीवास्तव के संयोजक में काली माता मंदिर के प्रांगण पर मीटिंग हुई। जिसमे मंदिर समिति द्वारा वैवादित जमीन का मामला उठाया। वही वार्ड में जन समस्याओं को लेकर भी मांग उठी। जिसमे बिजली विभाग द्वारा बिजली की आंख मिचौली से वार्डवासी परेशान है। जिनको लेकर मौके पर एक्स एन को फोन कर बिना समय बिजली कटौती नही करने के निर्देश किया। वही वार्ड नं. 4 में पालिका पार्क में पूर्व पार्षद रामसिंह के आयोजक में मीटिंग हुई। जिसमे वार्ड की समस्याओं को लेकर वार्डवासियों से चर्चा की गई। जिसमे वार्ड में आ रही समस्याओं को लेकर पालिका अधिशाषी अधिकारी को अवगत करवाया गया।
वही शाम के समय वार्ड नंबर 5 में शीतला माताजी मंदिर परिसर में मोहल्ला बैठक हुई। जिसमे वार्डवासियों में बैठक को लेकर उत्साह दिखा। बैठक में महिलाओं की संख्या अधिक रही। बैठक में वार्डवासी महिला ने गली में नालिया साफ नहीं होने से नाराज दिखी। ऐसे में विधायक ने पालिका कर्मी से सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिया। वार्ड में पेयजल व्यवस्था ठप होने पर विधायक ने मौके पर पीएचईडी एक्स एन से फोन पर बात की। साथ ही समस्या बताने वाली महिला की अधिकारी से बात करवाई। जिसके बाद महिला ने अधिकारी को पेयजल व्यवस्था नही होने से अवगत करवाया। अधिकारी ने आश्वस्त किया कि जल्द पेयजल की आपूर्ति होंगी। वही वार्ड नंबर 6 में पार्षद रामेश्वर अहीर द्वारा मीटिंग की आयोजित हुई। जिसमे विधायक मदन दिलावर ने आमजन के बीच बैठक शुरू करने से पहले भाजपा संस्थापक सुंदर सिंह भंडारी की तस्वीर पर माल्यार्पण की। और कार्यकर्ताओ के साथ आमजन ने भी श्रद्धांजलि दी। और बैठक में आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही वार्डवासियो से समस्याओं को भी जाना। वही वार्ड नंबर 7,8,9 और 10 में आकर आमजन के बीच मोहल्ला बैठक कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए।

ये कार्यकर्ता रहे मौजूद

मोहल्ला मीटिंग में मंडल अध्यक्ष कमलेश गोइन,भाजपा नेता विरेंद्र जैन,प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश फौजी, महामंत्री अखिलेश मेडतवाल,पूर्व चेयरमैन विजय गौतम,विशाल श्रृंगी,महेश श्रीवास्तव, राधेश्याम भूटानी,रंगलाल मीणा,नागपाल, चंदू कुमावत, संदीप चंद्रावत,पार्षद सतीश गौतम, रामसिंह जाट,पार्षद रामेश्वर अहीर,विशाल जैन मौजूद रहे।

Share
Now