राकेश टिकैत को मोबाइल पर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में….

मुजफ्फरनगर में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। मुजफ्फरनगर रविवार दोपहर को टिकैत के मोबाइल पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने धमकी दी है।

भाकियू कार्यकर्ता प्रज्वल त्यागी की ओर से थाना सिविल लाइन में तहरीर दी गई है।

त्यागी ने बताया कि दोपहर के समय संजू नाम के व्यक्ति ने राकेश टिकैत के मोबाइल पर कॉल की। कॉल करने वाले व्यक्ति ने गाली-गलौज की और धमकी देने लगा। टिकैत ने कॉल करने वाले व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। राकेश टिकैत ने खुद प्रकरण की पुष्टि की है।

Share
Now