मंत्रियों से मिलवाने के नाम पर योन शोषण का आरोपी राजवर्धन गिरफ्तार ! यूपी भवन में युवती को ले जाकर……

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यूपी भवन में अभिनेत्री से यौन शोषण के आरोपी राजवर्धन परमार को गिरफ्तार किया। पुलिस उसे उज्जैन से लेकर दिल्ली आ रही है। जहां उसे आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है। 27 मई को मामला दर्ज होने के बाद से ही राजवर्धन फरार था।

सबसे पहले पढ़िए क्या है मामला…

एक मॉडल 27 मई को दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने पहुंची। उसने महाराणा प्रताप सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन पर यौन शोषण का आरोप लगाया। उसने कहा, राजवर्धन ने उसे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से मिलवाने का झांसा दिया। दोनों मंत्रियों से मीटिंग कराने के लिए वह मुझे 26 मई को यूपी भवन में ले गया। यहां के कमरा नंबर-122 में उसने मेरे साथ यौन शोषण का प्रयास किया।

आपको बताते हैं कि आरोपी और पीड़िता ने क्या-क्या कहा? पहले पीड़िता की बात…

“कमरा लॉक करके मेरे सामने खड़ा हो गया”
पीड़िता की तरफ से दर्ज FIR के मुताबिक, “राजवर्धन सिंह परमार खुद को BJP नेता और राजनाथ सिंह को अपना ताऊ बताता है। मेरी पहली बार उससे मुलाकात 25 मई, 2023 को दिल्ली के विट्ठल भवन पटेल चौक के कैफे कॉफी शॉप में हुई। उसने मुझे 26 मई को भी इसी भवन पर बुलाया और यह कहकर यूपी भवन ले गया कि चलो आपको वहां नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह से मिलवाता हूं।

Share
Now