अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर मंत्री के सामने भिड़ गए राजू दास और DM

अयोध्या के सरयू अतिथि गृह में दो मंत्री जयवीर सिंह और सूर्य प्रताप शाही गुरुवार को रुके थे. उसी समय हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास अयोध्या की हार के कुछ कारण बताने उनके पास पहुंचे थे. उस समय अयोध्या में तैनात एक आईएएस अफसर भी वहां बैठे थे लिहाजा जैसे ही हार के कारणों को लेकर राजू दास ने अफसरों की भूमिका के बारे में बोलना शुरू किया तो अफसर और राजू दास के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राजू दास के दिए बयानों से पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहले से खासे नाराज थे.

वहीं इस पर अब हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास का कहना है कि कोई विवाद नहीं है. बीजेपी के छोटे से कार्यकर्ता है और योगी-मोदी के लिए काम करते हैं. बीजेपी के लिए काम करते हैं. प्रयास करते हैं कि हिंदुत्व और राष्ट्र की सरकार बनी रहे. मैं आभार व्यक्त करता हूं जनता का जनता ने जनादेश दिया है. तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. विवाद कोई भी नहीं था हम जनता की आवाज हैं जनता के लिए काम करते हैं, हिंदुत्व के लिए काम करते हैं.

Share
Now