NDA में फिर से शामिल हुई राजभर की पार्टी! मिलेंगे 03 लोकसभा सीटें और कैबिनेट में …

2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) से पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) एक बार फिर NDA में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद गठबंधन में शामिल होने का ऐलान किया गया. ओपी राजभर के बीजेपी से हाथ मिलाने से विपक्षी एकता की कवायद को भी बड़ा झटका लगा है.

यूपी में NDA को मिलेगी मजबूती’
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, “ओपी राजभर जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में आने का निर्णय लिया. मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं. राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा.”

Share
Now