छात्रसंघ चुनाव,ABVP और NSUI प्रत्याशियों को पछाड़,पूजा वर्मा ने मारी बाजी,बनीं राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष- Express News Bharat
September 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

छात्रसंघ चुनाव,ABVP और NSUI प्रत्याशियों को पछाड़,पूजा वर्मा ने मारी बाजी,बनीं राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष-

जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी पूजा वर्मा ने बाजी मार ली है. राजस्थान यूनिवर्सिटी में लगातार 3 साल बाद इस बार भी निर्दलीय प्रत्याशी पूजा वर्मा छात्र संगठनों पर भारी पड़ गई. 

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनावों में मुकाबला इस बार दोनों छात्र संगठनों एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच नजर आ रहा था. लेकिन अध्यक्ष पद पर बात करें तो इस बार पांच प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुकाबले में एबीवीपी के अमित बड़बड़वाल और एनएसयूआई के उत्तम चौधरी को एनएसयूआई की बागी प्रत्याशी पूजा वर्मा ने कड़ी टक्कर देते हुए करारी शिकस्त दी है. 

महासचिव पद पर 7 प्रत्याशी: 
महासचिव पद पर भी आयू में 7 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत को आजमाया. उपाध्यक्ष पद पर 3 प्रत्याशी तो संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की लक्ष्मी प्रताप खंगारोत औऱ एबीवीपी की किरण मीणा चुनावी मैदान में थी. वहीं अशोक चौधरी ने भी इस पद पर चुनाव लड़ा. 

5 वर्षों में इस साल सबसे कम मतदान रहा: 
राजस्थान विश्वविद्यालय व चारों संघटक कॉलेजों में इस बार मतदान में मदताओं में खास रूचि नहीं दिखाई. पिछले 5 वर्षों में इस साल सबसे कम मतदान रहा. राजस्थान कॉलेज में 65 फीसदी, कॉमर्स कॉलेज में 42.97 फीसदी, महाराजा कॉलेज में 66.28 फीसदी व महारानी कॉलेज में महज 37.9 फीसदी मतदान हुआ. 

Share
Now