सिक्योरिटी गार्ड की आंखों में मिर्च झोंक… बाल सुधार गृह से चार बच्चे फरार….

  • राजस्थान के हनुमानगढ़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
  • यहां बाल सुधार गृह से 4 बाल अपचारी फरार हो गए.
  • इन सभी ने पहले पीने को पानी मांगा. जब सुरक्षाकर्मी ने गेट खोला तो उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर मौके से भाग गए.
  •  ये सभी बाल अपचारी चोरी व अन्य संगीन मामलों में बंद थे.

राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्थित बाल सुधार गृह से 4 बाल अपचारी फरार हो गए. चारों ने सुरक्षाकर्मी की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया था. इस मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया. सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस ने बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी है.

बाल सुधार गृह के निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बाल अपचारियों ने सुरक्षाकर्मी से पानी पीने की इच्छा जताई थी. इसके बाद पानी पिलाने के लिए जैसे ही गेट खोला गया तो बाल अपचारियों ने सुरक्षाकर्मी की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया और वे मौके से फरार हो गए.

इस घटना में सुरक्षाकर्मी की लापरवाही भी कह सकते हैं, क्योंकि जब वह पानी पिला रहा था तो उसने सुधार गृह की बैरक का पूरा गेट खोल दिया था, जबकि एक-एक करके पानी पिलाना चाहिए था.

Share
Now