Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस विधायक दल की दूसरी बैठक आज- पायलट नहीं होंगे शामिल….

  • आज फिर होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक;
  • सचिन पायलट को न्योता
  • पायलट के करीबी बोले- गहलोत के पास बहुमत है तो साबित करें.
  • पायलट समर्थकों का विधायक दल की बैठक में आने से साफ इनकार.
  • कांग्रेस राजस्थान का दवा हमारे पास है 107 विधायक.
  • वही पायलट समर्थक विधायकों का वीडियो भी हुआ वायरल. कांग्रेस खेमे में बेचैनी..

जयपुर ब्यूरो राजस्थान में सियासी संकट बरकरार है। कांग्रेस पार्टी के दो दिग्गज नेता सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच तकरार खुलकर सामने आ चुकी है। आज लगातार दूसरे दिन कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए सचिन पायलट को भी आमंत्रित किया है, लेकिन उन्होंने इसमें शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है। 

इसस पहले सचिन पायलट के खुलकर बागी तेवर अपना लेने के बाद कांग्रेस ने सोमवार सुबह जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई थी, लेकिन इसमें भी पायलट और उनके समर्थक विधायक नहीं पहुंचे थे।

इस बैठक में शामिल विधायकों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था प्रकट की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति समर्थन जताया।कांग्रेस ने दावा किया कि गहलोत सरकार को 109 विधायकों का समर्थन हासिल है। बैठक के बाद सभी विधायकों को बस से जयपुर के फेयर मॉन्ट होटल भेज दिया गया।

पायलट समर्थकों का वीडियो सामने आया

सोमवार देर शाम हरियाणा के मानेसर के होटल मेें ठहरे पायलट समर्थक विधायकों का वीडियो सामने आया। हालांकि, इस वी़डियो में पायलट नजर नहीं आए। उधर, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि पायलट पार्टी के काबिल नेताओं में से एक हैं। अगर उन्हें अपनी समस्याएं रखनी हैं तो वे आएं और उन्हें रखें। लेकिन, अगर कोई कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने या सरकार को गिराने की कोशिश करेगा तो मैं उसे रोकूंगा।

  • रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सभी से शामिल होने की अपील की। कहा कि किसी तरह का कोई मनमुटाव है तो पार्टी अध्यक्ष और आलाकमान से बात कर सकते हैं। 
  • सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट आज नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। कांग्रेस के एक तिहाई विधायकों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। इस तरह प्रदेश में तीसरे मोर्चे का गठन हो सकता है। ‘प्रगतिशील कांग्रेस’ के नाम से तीसरा मोर्चा खड़ा करने की संभावना है।
  •  राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा- पायलट से बात करने की कोशिश की, मैसेज भी किया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। वे पार्टी से ऊपर नहीं हैं।
Share
Now