केन्द्रीय सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रदेश भर मे किए रक्त दान शिवर कार्यक्रम आयोजित….

जयपुर

आज दिनांक 30.5.2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की केन्द्रीय सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भर मे सेवा ही संगठन के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम .सादिक़ ख़ान के नेतृत्व में रक्त दान कार्यक्रम किये गयें।

जयपुर शहर मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा खोले के हनुमान जी दिल्ली रोड़ जयपुर स्थित गौ शाला में गायों को चारा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

उसके बाद आमेर विधानसभा के टाटिया वास गांव सीकर रोड जाकर जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई।इस मौके पर महामंत्री हमीद खान मेवाती,मोर्चा उपाध्यक्ष फरमान अहमद,

फरिदुदीन शेख़ ,मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष अब्दुल अजीज कार्यालय मंत्री उस्मान चौहान,सह कार्यालय मंत्री गुलजार कुरैशी, जयपुर संभाग मीडिया प्रभारी महबूब कुरेशी ,आई.टी सह प्रभारी मोहम्मद इरशाद,सलीम भाई,परवेज़,सलीम महाराज,अता भाई सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share
Now