Rajasthan:जयपुर महसूस किये भूकंप के झटके-तीव्रता 3.1 मापी गई-कोई जानी माली नुकसान नहीं….

  • जयपुर में शुक्रवार की रात महसूस किए गए भूकंप के झटके
  • किसी जानी-माली नुकसान की खबर नहीं

जयपुर में शुक्रवार की रात 12.44 बजे राजस्थान के जयपुर से कुछ दूर भूकंप का झटका लगा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिएक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.1 मापी गई। यह झटका जयपुर से 82 किलोमीटर उत्तर की ओर लगा है।

अच्छी बात ये रही कि इस भूकंप से किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई है। झटका काफी धीरे था इसलिए बहुत से लोगों को तो पता भी नहीं चला कि भूकंप आया है।

बता दें कि इस साल देश में भूकंप के काफी झटके लग रहे हैं। दिल्ली में तो महज 4 महीने में भूकंप के 18 झटके लग चुके हैं। दिल्ली में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों को देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने लोगों को भूकंप से बचने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के दौरान दिल्ली निवासियों को भूकंप आने की दशा में बचाव और ऐहतियात बरतने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

घर और आफिस की मजबूती की करवाएं जांच


दिल्ली सरकार ने सभी लोगों के लिए एक सलाह जारी करते हुए कहा कि अपने घर और काम करने वाली जगह की मजबूती की जांच करवाएं। अगर जरूरत पड़े तो स्ट्रक्चरल इंजीनियर से सलाह लें और दरार व अन्य खिामयों को सही करवाएं। दिल्ली सरकार ने अपने परामर्श में कहा, ‘‘जांच कर लें कि आपके घर या ऑफिस के सभी फर्नीचर, जमीन,

दीवार व छत से मजबूती के साथ सटे हों या बंधे हों। पहियों वाले फर्नीचर व कोई स्टोरेज उपकरण आदि जमीन पर जहां रखें हों, वहां वो अच्छे तरीके से लॉक किए गए हों।’’ भूकंप में अगर आप फंसे हैं, तो खुद आवाज लगाने की जगह आसपास की चीजों से आवाज करने का प्रयास करें।


देश में भूकंप के काफी झटके लग रहे हैं

अभी तक इस साल देश में हर इलाके में काफी भूकंप के झटके लग रहे हैं। दिल्ली में अप्रैल से जुलाई तक करीब 18 बार भूकंप के हल्के झटके आ चुके हैं। वहीं मिजोरम में भी जुलाई महीने में 9 बार भूकंप के झटके लगे हैं। जुलाई में गुजरात में भी 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 

दक्षिण गुजरात में 3 अगस्त को आया था 3.3 तीव्रता का भूकंप

दक्षिण गुजरात में सोमवार (तीन अगस्त) शाम को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी। भूकंप का केंद्र अहमदाबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर भरूच जिले में था।

Share
Now