भीषण सड़क हादसा..एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत.. बच्ची की हालत नाजुक…

  • राजस्थान के बीकानेर में बड़ा सड़क हादसा हो गया.
  • इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.
  • ये हादसा महाजन स्थित जैतपुर टोल के पास हुआ है.
  • हादसे में मारे गए सभी 6 लोग राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित डबवाली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
  • ये सभी लोग हरियाणा नंबर की कार में सवार होकर बीकानेर की ओर जा रहे थे.

राजस्थान के बीकानेर के महाजन में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया. भारतमाला पर जैतपुर टोल के पास ये हादसा हुआ है, जहां एक कार ट्रेलर से टकरा गई.

जानकारी के मुताबिक ये कार हनुमानगढ़ से बीकानेर की तरफ जा रही थी. हादसे में छह लोगों की जान चली गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. घायल बच्ची को होस्पिटल भेजा गया है. वहीं घटना की सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वही एसपी, डीएम भी मौके पर पहुंचे हैं.

Share
Now