राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार अहले सुबह एक सड़क हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य नौ लोग घायल हो गए। मरनेवालों में तीन महिलाएं थीं। सभी हरिद्वार से लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार हादसा सुबह लगभग पांच बजे मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर हुआ, जब एक जीप राजमार्ग पर खड़ी बस से जा टकराई।
जीप में सवार लोग साणोत पाली गांव के रहने वाले थे और हरिद्वार से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान मनोज, मोहन, पुनी देवी, नाजु देवी और पुष्पा देवी के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि नौ घायलों को दौसा और सिकराय स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को इलाज के लिए जयपुर भेजा गया है।