रेचेप तैय्यप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने तुर्किए का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अब तक लगातार 11 बार चुनाव जीते हैं. लंबे समय से सत्ता पर काबिज रेचेप तैय्यप एर्दोगन को विपक्षी नेता कमाल केलिकदारोग्लू से कड़ी टक्कर मिली थी. राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान 14 मई को हुए थे. इसमें किसी भी उम्मीदवार प्रतिशत वोट हासिल नहीं हुए. यही कारण रहा कि रन-ऑफ दौर कराना पड़ा.
अब 28 मई को हुए रन-ऑफ दौर में एर्दोगन ने बाजी मार ली है. एर्दोगन ने कुल 97 प्रतिशत वोट में से 52.1 प्रतिशत और कमाल ने 47.9 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं. इससे पहले चरण के मतदान में एर्दोगन को 49.5 फीसदी वोट और कमाल केलिकदारोग्लू ने 43.5 फीसदी वोट हासिल हुए थे. दरअसल, फरवरी में आए भूकंप के बाद एर्दोगन के लिए मुश्किल बढ़ गई थी और उन्होंने इस बार जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.
तमीम बिन हमद ने दी बधाई
एर्दोगन की जीत पर कतर के तमीम बिन हमद ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा, “जीत के लिए बधाई, नए कार्यकाल की सफलता की कामना”
रेचेप तैय्यप एर्दोगन के वादों पर एक नजर
रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने इस बार राष्ट्रपति चुनाव में लोगों से कई तरह के वादे भी किए थे, जिनमें भूकंप से प्रभावित इलाकों में 6 लाख 50 हजार नए घर बनाना, महंगाई दर को घटाकर 20 फीसदी तक लाना, जो अभी फिलहाल 44 फीसदी है. इसके बाद 2024 तक महंगाई दर को 10 फीसदी तक करना, सीरियाई शरणार्थियों को वापस उनके घर भेजना और सीरिया के राष्ट्रपति से समझौता करना शामिल है.