राज कुंद्रा केस, एक और चौंकाने वाला खुलासा आया सामने ..

पोर्नाग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. जेल की सलाखों के पीछे कैद राज कुंद्रा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं

राज कुंद्रा किस तरह से अपने हॉटशॉट ऐप के लिए काम करते थे और वे कबसे अपने प्लान बी पर काम करने वाले थे, साथ ही राज कुंद्रा की अहम चैट डिटेल्स का भी खुलासा हुआ है.

राज कुंद्रा और उनका ग्रुप कभी नहीं चाहता था कि हॉटशॉट को बंद किया जाए क्योंकि इससे वे लोग काफी सारा मुनाफा कमा रहे थे

एक चैट से खुलासा होता है कि राज कुंद्रा हॉटशॉट की परफॉर्मेंस से काफी ज्यादा खुश थे. राज ने गूगल प्ले स्टोर ऐप का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था जिसमें हॉटशॉट टॉप चार्ट लिस्ट में 27वें नंबर पर था.

राज कुंद्रा इस चैट मैसेज में लिखते हैं- काफी लंबे समय के बाद चार्ट्स में दोबारा आए !

राज कुंद्रा ने हॉटशॉट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था. एक ग्रुप का नाम H अकाउंट है. ये ग्रुप राज ने बनाया था, वे ही इसके एडमिन थे. उन्होंने ही इस ग्रुप से दूसरे मेंबर्स को जोड़ा था.

हॉटशॉट अच्छी कमाई कर रहा था लेकिन एडल्ट कंटेंट की वजह से गूगल प्ले स्टोर ने इसे हटा लिया था.!

प्ले स्टोर से मिला नोटिस भेजते हैं जिसमें लिखा था कि किस तरह हॉटशॉट में सेक्सुअल कंटेंट है जिसकी वजह से इसे प्ले स्टोर से हटाया गया है.!

Share
Now