गंगोह नगर पालिका परिषद व तीतरों नगर पंचायत के परिसीमन के मुद्दों को उठाया और राजनीति से प्रेरित…..

सहारनपुर : गंगोह नगर पालिका परिषद व तीतरों नगर पंचायत परिसीमन को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली के नेतृत्व में कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए और जिला अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा – ज्ञापन मे मांग की कि इस परिसीमन से ना तो किसी राजनीतिक दल विशेष को लाभ पहुंचे और ना ही वोटों का ध्रुवीकरण हो – चर्चा आम हो चली है कि परिसीमन के दौरान गंगोह नगर पालिका परिषद व तीतरों नगर पंचायत के क्षेत्रों का विस्तार किया जा रहा है और इनमें कुछ दूर के ऐसे गांवों व आबादी को इन स्थानीय निकाय क्षेत्रों में मिलाया जा रहा है जिनकी आबादी इनकी सीमा से नहीं लगती – इस दोरान जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पार्षद चंद्रजीत सिंह निक्कू, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र मनीनवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दानिश खान, जिला सचिव अक्षय कुमार, सतपाल बर्मन, सौरव भारद्वाज, मोहम्मद काशिफ, नसीब खान, राकेश वर्मा आदि रहे!

रिपोर्ट : साबिर अली 
Share
Now