बारिश का कहर: खंभे में उतरे करंट से बीएड के छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम….

उत्तर प्रदेश के शामली में बारिश के दौरान खंभे में करंट उतरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने घर से आज सुबह बीएड की परीक्षा देने जा रहा था। सुूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

मोहल्ला नया बाजार निवासी 25 वर्षीय निलेश कुमार बुधवार सुबह करीब सात बजे अपने घर से बीएड की परीक्षा देने के लिए जा रहा था। घर से थोड़ी दूरी पर है वीवी इंटर कॉलेज रोड पर विद्युत खंभे के निकट बारिश से भरे पानी में डूबा हुआ छात्र मिला।

लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को बेहोशी की हालत में सीएचसी ले गई, जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस का कहना है की छात्र का शव विद्युत खंभे के निकट मिला है। उस समय बिजली चालू थी। पुलिस ने बिजली आपूर्ति बंद कराई। माना जा रहा है कि छात्र की विद्युत करंट से मौत हुई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई कर रही है।

Share
Now