हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी,यातायात के लिए 3 नेशनल हाईवे सहित 419 सड़कें ठप…

इन दिनो हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। ब्रौनी खड्ड के पास भूस्खलन से नेशनल हाईवे-5 वाहनों की आवाजाही के लिए दो दिन से बंद है।

जिला किनौर का सड़क संपर्क शिमला से कटा हुआ है।प्रदेश में शनिवार सुबह 10:00 बजे तक तीन नेशनल हाईवे सहित 419 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं।

शिमला जिले में सबसे अधिक 177 व कुल्लू में 123 सड़कें बाधित हैं। राज्य में 632 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। शिमला जिले में सबसे अधिक 391, मंडी 115 व कुल्लू में 120 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित हैं। इसी तरह राज्य में 100 जलापूर्ति योजनाएं भी बाधित हैं।

वही मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट है। 30 जुलाई से मौसम में कुछ सुधार की संभावना है। प्रदेश में कई भागों में 4 अगस्त तक मौसम खराब बना रह सकता है। शुक्रवार रात को रामपुर शिमला में 72.6, कोटखाई 43.4 और कटौला मंडी में 41.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Share
Now