अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आयना दिखाया है।उन्होंने कहा है कि जिस खतरे से मैं कई महीनों से आगाह कर रहा था, उसे अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी मान लिया है।
राहुल गांधी ने ये बात एक ट्वीट के जरिए कही है। बुधवार सुबह राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ एक अखबार की खबर भी शेयर की है, इस खबर में आरबीआई रिपोर्ट के बारे में लिखा गया है।
राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की है, उसमें ये भी लिखा गया है कि सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स रेट में जो कटौती की है उससे निवेश को बढ़ावा नहीं मिला है, बल्कि कंपनियों ने कर्ज घटाने और कैश बैलेंस करने में इसका इस्तेमाल किया है। आरबीआई की रिपोर्ट में भी यही बताया गया है कि देश में खपत को गंभीर झटका लगा है, गरीब को ज्यादा नुकसान पहुंचा है, ऐसे में अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने में काफी वक्त लगेगा।
आरबीआई की इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने सरकार को एक बार फिर सुझाव दिए हैं। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”सरकार को अब ज्यादा खर्च करने की जरूरत है, कर्ज देने की जरूरत नहीं है। गरीब को पैसा दीजिए, उद्योगपतियों का टैक्स मत माफ कीजिए। खपत से अर्थव्यवस्था को फिर से चालू कराइए।
ये सुझाव देते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को आइना दिखाने की भी कोशिश की. राहुल ने कहा कि मीडिया के जरिए गरीब को भटकाने से कोई फायदा नहीं होगा और न ही आर्थिक आपदा गायब होगी।
अर्थव्यवस्था पर राहुल गांधी का तंज,जो महीनों से कह रहा था,वो अब RBI ने भी माना…
