अमेरिका से आई बुरी खबर के बाद गौतम अडानी देश के अंदर भी घिरते जा रहे हैं। अमेठी से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गौतम अडानी पर 2000 करोड़ रुपये के क्राइम का आरोप लगाया है और उनकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
राहुल गांधी ने कहा है कि गौतम अडानी ने अमेरिका और भारतीय दोनों देशों के कानून की अवहेलना की है, लेकिन अभी भी वो देश में स्वतंत्र घूम रहे हैं। उन्होंने इसे 2000 करोड़ रुपये का स्कैम बताया है और कहा है कि गौतम अडानी को फौरन अरेस्ट किया जाना चाहिए। इसके साथ ही, सेबी चीफ माधवी बुच को भी हटाया जाना चाहिए, जिन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया है।राहुल गांधी ने कहा है कि बतौर लोकसभा में विपक्ष के नेता उनकी जिम्मेदारी है इस मुद्दे को संसद में उठाना और उठा भी रहे हैं ।