
राहुल गांधी की चाय पार्टी के बाद अब राहुल संसद तक साइकिल मार्च कर रहे हैं. उनके साथ कई अन्य नेता भी साइकिल मार्च करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस की अगुवाई में कई विपक्षी पार्टियां पेगासस जासूसी मामले और अन्य मसलों पर चर्चा चाहती हैं. विपक्षी एकता को दिखाते हुए मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता साइकिल पर सवार होकर संसद तक पहुंचे. विपक्षी एकता को मजबूती देने के लिए इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा सियासी दलों को नाश्ते पर बुलाया था. इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां आपस में बहस कर सकती हैं. पेट्रोल-डीज़ल के मसले पर हम सभी को आवाज़ उठानी चाहिए, हम यहां से संसद तक साइकिल मार्च कर सकते हैं.