राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा तंज, अडानी सवाल पर क्यों चुप रहते हैं मोदी जी?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला किया है। अमेरिका में अडानी समूह को लेकर पीएम मोदी से पूछे गए सवाल को लेकर राहुल गांधी समेत कई विपक्ष दलों ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया।

बता दे की राहुल गांधी ने कहा, “देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला! अमेरिका में भी पीएम मोदी ने अडानी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया!” उन्होंने यह भी कहा कि जब मित्र का जेब भरना पीएम मोदी के लिए राष्ट्र निर्माण है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना व्यक्तिगत मामला बन जाता है।

पीएम मोदी ने अमेरिकी दौरे पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि व्यक्तिगत मामलों में हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई। कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस जवाब पर तंज कसा है और कहा है कि अडानी के भ्रष्टाचार के मामले में पीएम मोदी ने पर्दा डाल दिया है।

रिपोर्ट :- कनक चौहान

Share
Now