जाति जनगणना रिपोर्ट पर बोले राहुल गांधी, जितनी आबादी, उतना हक, ये हमारा….

बिहार सरकार ने 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर जाति जनगणना के आंकड़े साझा किए हैं। जाति जनगणना के आंकड़े सामने आने के बाद सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जिसकी जितनी आबादी, उतना हक, ये हमारा प्रण है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘‘बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां ओबीसी, एससी, एसटी की आबादी 84 प्रतिशत हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ 3 ओबीसी हैं, जो भारत का मात्र 05 प्रतिशत बजट संभालते हैं। इसलिए भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रुरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ – ये हमारा प्रण है।

Share
Now