कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है कि पीएम मोदी के हाथ से चुनाव निकल चुका है और वह बौखलाए हुए हैं इसलिए उल्टी सीधी भाषा और हिंदू मुस्लिम पर उतर आए हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 धीरे-धीरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से फिसलता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्तर पर पीएम मोदी देश के युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए कुछ नाटक करने की कोशिश करेंगे। एक्स पर शेयर एक वीडियो संदेश में राहुल युवाओं से मुखातिब हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रचार से विचलित न होने का आग्रह कर कहा, युवा देश की असली ताकत हैं। इस लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। उन्होंने अगले चार-पांच दिनों में आपका ध्यान भटकाने और किसी तरह का नाटक करने का फैसला लिया है। लेकिन आपका ध्यान नहीं भटकना चाहिए।
राहुल गांधी का बड़ा दावा कहा PM मोदी के हाथ से फिसल गया है चुनाव हार पक्की…..
