राहुल केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा की सरकार युवाओ के अधिकारों को छीनने और बेरोजगारी फैलाने का काम बखुभी कर रही है। जहाँ उन्होंने अपनी बात को एकलव्य के संदर्भ से जोड़ा जैसे एकलव्य के अँगूठे की कीमत पर उसकी शिक्षा को छीना गया था। बिलकुल वैसे ही सरकार देश के युवाओ के अधिकारों का अंघूटा काट रही है। उनके अधिकारों ,रोजगार के अवसरों के लिए मिलने वाली आशाओ को ख़त्म करने का काम कर रही है ,सरकार।
राहुल गाँधी ने आगे कहा की आप एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़वाते है। आखिर ये किस ,संविधान में लिखा है। ये तो सब जरूर जानना चाहेंगे , हमारी विचारधारा, इंडी गठबंधन की विचारधारा, वो देश में संविधान की रक्षा करते हैं। आज ये बात सबके सामने है कि राजनीतिक समानता खत्म हो गई है। सामाजिक समानता, आर्थिक समानता नहीं रही। इसलिए हमारा अगला कदम जातीय जनगणना होगा। हम देश को दिखाना चाहते हैं कि आपने किन लोगों का कहां-कहां अंगूठा काटा है।
रिपोर्ट : सुरभि दुबे
![](https://expressnewslive.tv/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-14-at-15.17.15.jpeg)