करीब 60 लाख रुपये के रेनोवेशन टेंडर को विभाग ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया है।
दरअसल, जब से यह टेंडर सामने आया, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर रहीं।
‘माया महल’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर इस मुद्दे को विपक्ष ने काफी तूल दिया।
सूत्रों की मानें तो सीएम रेखा गुप्ता को दो बंगले अलॉट हुए हैं।
इनमें से बंगला नंबर-1 में वो खुद रहने वाली हैं, और उसी के रेनोवेशन को लेकर यह टेंडर जारी किया गया था।
वहीं बंगला नंबर-2 को कैंप ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना है।
अब टेंडर रद्द होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार की ओर से आगे क्या सफाई आती है और क्या विपक्ष इस मुद्दे को यहीं शांत होने देगा।