पंजाब निकाय चुनाव परिणाम BJP का सूपड़ा साफ- कांग्रेस का जलवा- किसान आंदोलन की आग में झुलसी BJP….

Punjab Municipal Election Results 2021 LIVE: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच पंजाब में हुए निकाय चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। अब तक के नतीजे कांग्रेस को जहां सुकून देने वाले हैं, वहीं भाजपा को परेशान करने वाले हैं। पंजाब निकाय चुनाव के नतीजों में कांग्रेस जबरदस्त जीत की ओर बढ़ती दिख रही है, वहीं भाजपा और शिअद का प्रदर्शन काफी खराब दिख रहा है।

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले की अग्नि परीक्षा के तौर पर स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही जारी है। दरअसल, पंजाब में 14 फरवरी को 117 स्थानीय निकायों पर चुनाव हुए थे, जिसमें से 109 नगरपालिका परिषद और नगर पंचायत हैं, वहीं, 8 नगर निगम शामिल हैं।

आठ नगर निगम अबोहर, बठिंडा, बाटला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा और 109 मगर पालिका परिषदों के 2252 वार्ड्स का रिजल्ट आज शाम तक स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल,

शुरुआती नतीजों में कांग्रेस कमाल करती दिख रही है, वहीं नतीजों से ऐसा लग रहा है कि भाजपा को कृषि कानूनों का नुकसान होता दिख रहा है। तो चलिए जानते हैं पंजाब निकाय चुनाव के रुझान और नतीजे।

53 साल बाद बठिंडा में होगा कांग्रेस का मेयर


बठिंडा में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. कांग्रेस नेता मनप्रीत सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. यहां पर 53 साल बाद कांग्रेस ने यह करिश्मा किया है. जब बठिंडा में कांग्रेस पार्टी का मेयर होगा. इससे पहले यहां पर शिरोमणि अकाली दल का कब्जा था.

पठानकोट में कांग्रेस ने मारी बाजी

पठानकोट नगर निगम में कांग्रेस अब तक 30 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं बीजेपी को यहां पर मात्र 9 सीटों पर ही बढ़त मिली. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है. फिरोजपुर की मद्दकी नगर पंचायत में कांग्रेस पांच सीटों पर कब्जा करने में सफल रही वहीं अकाली दल को 8 सीटों पर जीत मिली.

संंगरूर जिले में भी कांग्रेस का जलवा, 49 सीट जीती

पंजाब के संगरूर जिले के पांच वार्ड अमरगढ़, लोंगवाल, सुनाम, अहमदगढ़ और धूरी के नतीजे आ गये हैं. स्थानों से कांग्रेस ने 49 सीटों पर जीत दर्ज की है. शिरोमणी आकाली दल को छह सीटें मिली है. चार सीटों पर आप विजयी हुई है, जबकि 15 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बीजेपी यहां भी अपना खाता नहीं खोल पायी

कपूरथला में कांग्रेस की बंपर जीत

कपूरथला निगम के लिए 50 वार्ड में से 49 सीटों के नतीजे आ गये हैं. कांग्रेस ने यहां पर बंपर जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने को यहां पर 43 वार्ड में जीत हासिल हुई है. वहीं, अकाली दल को तीन सीटों पर जीत मिली है. जबकि बीजेपी और आप यहां पर खाता भी नहीं खोल पायी है.

गुरुदासपुर में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले


गुरुदासपुर में भी तेजी से निकाय चुनाव के नजीते आ रहे हैं. यहां पर कुल 29 वार्ड हैं, जिनमें से अभी तक 15 पर कांग्रेस पार्टी जीत गई है. जबकि अन्य किसी पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया है.

Share
Now