पंजाब अबोहर जिले में। यहां 15 दिन पहले पानी की डिग्गी में गिरे मोबाइल ने पिता-पुत्र की जान ले ली।
जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना… वह हैरान रह गया। लोगों का कहना है कि मौत भला ऐसे भी आती है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि मूलरूप से राजस्थान के गांव दलियांवाली निवासी निर्मल सिंह पुत्र गुरजीत सिंह की गांव शेरगढ़ में दो एकड़ जमीन है।
जहां फसल की देखरेख करने निर्मल सिंह और उसका बेटा सुखबीर सिंह यहां आते-जाते रहते हैं।
बेटे सुखबीर सिंह को पानी में डूबता देख निर्मल सिंह खुद भी पानी में कूद पड़ा।
हालांकि निर्मल सिंह तैरना जानता था लेकिन बेटे को बचाने के चक्कर में वह भी अपने आप को बचा नहीं सका और दोनों पिता-पुत्र की पानी में डूबने से मौत हो गई।
घटना का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और थाना खुईयां सरवर पुलिस को सूचित किया।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से दोनों शवों को डिग्गी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया।