देश कोरोनावायरस और अपने नागरिकों को खाना देने की चुनौतियों से जूझ रहा है तो पंजाब देश का अन्नदाता होने की अपनी साख को कायम रखते हुए सभी राज्यों को मदद कर रहा है। पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में गेहूं और चावल से भरे रैक भेजे गए हैं। इससे कोविड-19 संकट के कारण देश भर में लॉकडाउन की मौजूदा स्थिति में गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरा जा सकेगा।
खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जबसे देश में लॉकडाउन किया गया है, तब से पंजाब की तरफ से अनाज के रैक दूसरे राज्यों को भेजे गए हैं। इसी तरह 26 मार्च से लेकर अब तक तकरीबन 23.5 लाख टन गेहूं और चावल 938 विशेष रेलगाड़ियों के जरिये देश के विभिन्न हिस्सों में भेजे गए हैं।
इसके अलावा पंजाब सरकार ने राज्य के 50 प्रतिशत परिवारों (1,41,44,291 लाभपात्र) पीएमजीकेएवाई के तहत प्रति व्यक्ति प्रति महीना (अप्रैल 2020 से जून 2020 तक) 15 किलो अनाज मुफ्त मुहैया करवाया। साथ ही 3 किलो दाल प्रति घर को बिल्कुल मुफ़्त दी गई है, जबकि जो व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के अधीन नहीं आते, उनको 15 लाख सूखे राशन के पैकेट मुफ्त बांटे गए हैं, जिनमें 10 किलो आटा, 2 किलो दाल और 2 किलो चीनी के पैकेट हैं।