BBC डॉक्यूमेंट्री पर JNUSU अध्यक्ष का भड़काऊ बयान! अंग्रेजों के तलवे चाटने के सिवाय सावरकर……

गुजरात दंगों पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की जेएनयू में स्क्रीनिंग के बाद से इस मसले पर विवाद पहले से ज्यादा गहरा गया है.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की विवादित डाक्यूमेंट्री ( BBC documentary controversy) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बशर्ते कि यह विवाद और गहराता जा रहा है. शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में भी ​बीबीसी डाक्यूमेंट्री (BBC documentary) की स्क्रीनिंग होनी है. यानी यह मामला अभी और भड़क सकता है. इस बीच जेएनयू लेफ्ट छात्र संगठन के नेता और समर्थकों का एबीवीपी (ABVP) और RSS के खिलाफ भाषण और नारेबाजी को लेकर चर्चा चरम पर है. लेफ्ट छात्र नेताओं के बयान में से JNUSU की अध्यक्ष आईशी घोष (JNUSU President Aishee Ghosh) का स्टेटमेंट विरोधी विचारधारा के लोगों को भड़काने वाला है.

Share
Now