झारखंड में जागरूकता अभियान के तहत आज कार्यक्रम का आयोजन…..

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो, सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना के कुशल मार्गदर्शन में जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के तहत आज दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को जिला।

विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुश्री निभा रंजना लकड़ा द्वारा बोकारो के सेक्टर 5 में स्थित मानव सेवा आश्रम में मानसिक रूप से बीमार बच्चों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया गया ।

जिसमे उन्होंने मानव सेवा आश्रम को संचालित करने वाले व्यक्तियों, शिक्षको से बातचीत कर बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिए एवं उनके भोजन दवा और दिनचर्या से अवगत हुए। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव सुश्री निभा रंजना लकड़ा के साथ पीएलबी दिगंबर दुबे, रतीलाल कुंभकार, यादू महतो आदि उपस्थित थे।


उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव सुश्री निभा रंजना लकड़ा द्वारा दी

Share
Now