जिस गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया, वहां झाड़ू लगाती दिखीं प्रियंका गांधी….

यूपी के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा के पीड़ितों से मिलने पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में ठहराया गया है. इस गेस्ट हाउस से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो झाड़ू लगाती दिख रहीं हैं.

यूपी के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा (Lakhimpur Khiri Violence) के पीड़ितों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को पुलिस ने सोमवार तड़के साढ़े 5 बजे हिरासत में ले लिया. प्रियंका लखीमपुर पहुंच गई थीं, लेकिन उन्हें हरगांव में ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पीड़ितों से नहीं मिलने दिया. प्रियंका को सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में ठहराया गया है.

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पुलिस ने जिस गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा है, वहां से उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रियंका कमरे में झाड़ू लगाती दिख रहीं हैं. करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि पूरा कमरा खाली पड़ा है और प्रियंका झाड़ू लगा रहीं हैं. प्रियंका को पीएसी की 22वीं बटालियन के गेस्ट हाउस में रखा गया है.

Share
Now