प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को किया नमन- राजघाट पहुंचकर PM ने दी श्रद्धांजलि…

  • महात्मा गांधी की आज दो अक्तूबर को 151वीं जयंती है। भारतीय इतिहास में बापू नाम सबसे प्रेरणादायक महापुरूषों में शुमार है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • ऐसे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने उनके जन्मदिवस पर उन्हें नमन किया है और देशवासियं को उनके सत्य और अहिंसा के पग पर चलने का दोबारा संकल्प लेने को कहा है।

नई दिल्ली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 151वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां महात्मा गांधी को नमन किया और इस दौरान यहां पर जयंती के अवसर पर भजन का भी आयोजन किया गया है। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए भी बापू को नमन किया। पीएम मोदी ने लिखा, ‘हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बापू के आदर्श समृद्ध और करुण भारत बनाने में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विजय जयंती पर पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share
Now